About Us

 

संक्षिप्त परिचय : मऊ जनपद में उच्च शिक्षा के प्रचार - प्रसार के पवित्र कार्य में पूर्ण निष्ठा और समपर्ण की भावना से सम्पन्न कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं के लगभग दो वर्षों के सतत प्रयत्नों के फलस्वरूप इस संस्थान की स्थापना 2014 में हुई थी | संस्थान का संचालन फतेहगढ़ एजूकेशनल सोसाईटी नामक एक संगठन, जिसकी स्थापना 2014 को हुई थी के तत्वावधान में होता है |

उक्त संगठन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 10 जनवरी 2014 के अधिनियम XXI के अधीन पंजीकृत हुआ था | यह संगठन कला, विज्ञान, वाणिज्य, विधि, शिक्षाशास्त्र, तकनीकी आदि ज्ञान की विभिन्न शाखाओं में संस्थानों की स्थापना द्वारा प्रगति और शिक्षा प्रसार के उद्देश्य से गठित हुआ संगठन का यह सौभाग्य था कि उसने राम अवध सिंह जैसे दानवीर तथा श्री अजित कुमार सिंह बरतरिया जैसे शिक्षाविद का सहयोग प्राप्त किया |

श्री रामअवध सिंह के नकद तथा सम्पत्ति के उदारदान के फलस्वरूप महाविद्यालय की स्थापना हुई जिसने स्नातक महाविद्यालय के रूप में प्रथमत: आगरा विश्वविद्यालय से सम्बद्धन प्राप्त किया और उसके पश्चात् आजमगढ़ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हुआ |संस्थान शिक्षा के इस प्रकार के नियोजन का स्वप्न देखती है, जिसमें युवक एवं युवतियाँ न केवल अपने अध्ययन के निर्धारित पाठ्यक्रमों में निपुणता अर्जित करें अपितु उनके व्यक्तित्व परहमारी गरिमामयी और समद्ध संस्कृति की छाप स्पष्टतया अंकित हो सके और शिक्षा प्राप्त कर वे राष्ट्र की सेवा के पावन कार्य में संलग्न हो सकें | संस्थान विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर उनसे यह और अपेक्षा करती है कि वे अच्छे अर्थों में मानव (इन्सान) बन सकें |

आदर्श एवं उद्देश्य : शिक्षा के मानवीय तथा आत्मिक सेवा कार्य एवं अपने छात्र-छात्राओं को वास्तविक तथा व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना|

संस्थान का आदर्श : श्रेष्ठतम कार्य कुशलता, सुसंस्कृत आचरण तथा समर्पण है| राम अवध सिंह शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान का तात्कालिक उद्देश्य विस्तृत तथा आधुनिक शिक्षण कार्यक्रमों के द्वारा कला संकाय में स्नातक स्तर की गहन एवं व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करना है|